चीन में बारिश से हाईवे ढहा, 24 की मौत:18 मीटर तक सड़क ढही, 30 से ज्यादा लोग घायल; हाईवे का एक लेन बंद

2 weeks ago 3
  • Hindi News
  • International
  • Highway Collapses Due To Rain In China, 24 Dead | China Several Killed And Injured After Portion Of Highway Collapses In Guangdong Province News And Updates

बीजिंग12 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
हादसे के बाद 500 राहत कर्मियों ने रेस्क्यू ऑपरेशन किया। - Dainik Bhaskar

हादसे के बाद 500 राहत कर्मियों ने रेस्क्यू ऑपरेशन किया।

साउथ चीन के गुआंग्डोंग प्रांत में बुधवार (1 मई) को तेज बारिश के कारण नेशनल हाईवे एस12 का एक हिस्सा ढह गया। इस हादसे में 24 लोगों की मौत हो गई और 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए। हादसा मीझोउ पहाड़ी के पास रात दो बजे हुआ, जिसमें सड़क का एक लेन 18 मीटर तक नीचे ढह गया।

चीन की मीडिया साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के मुताबिक हाईवे ढहने से 20 गाड़ियां नीचे गिर गईं, इनमें 54 लोग सवार थे। घटना की जानकारी मिलने पर 500 राहत कर्मियों ने बचाव कार्य संभाला। चीन सरकार ने मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं।

हाईवे को बंद किया गया
हादसे के बाद हाईवे को बंद कर दिया गया। ये हाईवे गुआंग्डोंग को फुजियान प्रांत से जोड़ता है। चीन में मजदूर दिवस के मौके पर चार दिन की छुट्टी है और साथ ही देश के ज्यादातर हाईवे टोल फ्री है। इस कारण ज्यादा गाड़ियां हादसे की चपेट में आ गई। वहीं, अस्पताल में भर्ती लोगों की हालत ठीक है।

हाईवे से नीचे गिरी गाड़ियों में आग लग गई।

हाईवे से नीचे गिरी गाड़ियों में आग लग गई।

हादसे के बाद हाईवे की एक लेन को बंद कर दिया गया है।

हादसे के बाद हाईवे की एक लेन को बंद कर दिया गया है।

4 दिन पहले आया था तूफान
चीन की सरकारी न्यूज एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक गुआंग्डोंग में शनिवार (27 अप्रैल) को दोपहर में तूफान आया था। इस दौरान यहां 20.6 मीटर प्रति सेकेंड की रफ्तार की अधिकतम हवा दर्ज की गई थी। इसके बाद तेज बारिश हुई थी।

ऐसा माना जा रहा कि इसी करण हाईवे ढह गया। इस तूफान के कारण 5 लोगों की मौत हो गई थी और 33 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे।

दक्षिणी चीन के गुआंग्डोंग की एक फैक्ट्री की एरियल तस्वीर, जो तूफान के बाद क्षतिग्रस्त हो गई थी।

दक्षिणी चीन के गुआंग्डोंग की एक फैक्ट्री की एरियल तस्वीर, जो तूफान के बाद क्षतिग्रस्त हो गई थी।

Read Entire Article