पं. विजयशंकर मेहता का कॉलम:सफलता के लिए अपने 20 फीसदी प्रयास सुदृढ़ करें

1 week ago 18
  • Hindi News
  • Opinion
  • Pt. Vijayshankar Mehta's Column Strengthen Your 20% Efforts For Success
पं. विजयशंकर मेहता - Dainik Bhaskar

पं. विजयशंकर मेहता

प्रबंधन की दुनिया में 80-20 का एक फॉर्मूला चलता है। मतलब 80% सफलताएं 20% प्रयासों से मिलती हैं। इसलिए अपने 20% प्रयास सुदृढ़ रखें। श्री कृष्ण ने ये प्रयोग किया था। कौरव सौ थे और पांडव पांच, पर पांच पांडव 20% की तरह कृष्ण के उपयोग में आए और धर्म की विजय हुई।

हमारे प्रयासों का 20% पांच बातों से प्रभावित होता है- परिश्रम, इमानदारी, योग्यता, जनसंपर्क और परिवार। इसलिए अपनी सफलता की सूची को रिफ्रेश करते रहें। सफलता दिखती है पर हर सफलता के साथ असफलता अदृश्य रूप में मंडराती रहती है।

अहंकार, लापरवाही और आलस का छिद्र मिलते ही असफलता प्रवेश करती है और सफलता को रवाना कर देती है। इसलिए सफलता के साथ उतनी सजगता और बढ़ा दीजिए। अपने प्रयासों के 20% को लगातार मांजते रहिए।

शरीर में 10 इंद्रियां हैं और इन्हें मांजने का नाम ही सजगता और सावधानी है। महाभारत युद्ध में प्रतिदिन रात को कृष्ण अपने घोड़ों को बहुत साफ सुथरा व तैयार करते थे। और घोड़े इंद्रियों का प्रतीक हैं। अपनी इंद्रियों पर काम करते रहिए। आपके 20% को ये इंद्रियां ही संभालेंगी।

Read Entire Article